Advertisement
हरिद्वार: शहर में मारपीट की घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक की लात-घूंसे से पिटाई कर रहा है. इतना ही नहीं युवक पीटते हुए गाली गलौच भी करता हुई नजर आ रहा है. यह मामाल हरिद्वार लक्सर रोड का बताया जा रहा है.
पूरा मामला
हरिद्वार में ड्राइवर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. लक्सर रोड पर खड़ी एक मेटाडोर में पीछे से आए एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद क्या था टक्कर से भड़के मेटाडोर चालक और कंडक्टर ने उस युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. इसके साथ ही गाली गलौच भी की गई. घटना का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वहीं इस मामले में पुलिस को अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. हालांकि जिस युवक की पिटाई हुई वह घायल बताया जा रहा है.