चमोली: सीधे-साधे लोगों को अलग-अलग तरीके से झांसा देकर ठगी करने वाले पति-पत्नी को कर्णप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला 18 जून 2019 का था. वारदात को अंजाम देने के बाद ये आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें कर्णप्रयाग की पुलिस के द्वारा कड़ी महनत से पकड़ लिया गया है.
दरअसल 18 जून 2019 को वादी सुनील मिश्रा निवासी ग्राम व पो० गौचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गई थी. इसमें बताया गया कि अनिल नेगी पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम तमुणी नलडुंगा थाना पोखरी जनपद चमोली और उसकी पत्नी सुषमा नेगी ने एक्सीडेन्ट के बहाने 25 हजार रुपए की ठगी की गई.
जमानत के बाद आरोपी फरार
इसके अलावा उनके द्वारा मिलकर कई जगह ठगी करने की तहरीर के आधार पर दोनों के विरुद्ध थाना कर्णप्रयाग पर 18 जून 2019 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उक्त अभियोग में अभियुक्त माननीय न्यायालय से जमानत पाकर फरार हो गये.
माननीय न्यायालय द्वारा समन व वारंट जारी किए गए. लेकिन, अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर माननीय न्यायालय दवारा अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरुद्ध स्थाई वारण्ट जारी कर थाना कर्णप्रयाग पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी महोदय के पर्यवेक्षण में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी. गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस की मदद से अभियुक्त अनिल नेगी उपरोक्त को पंचपुलिया के पास से तथा अभियुक्ता सुषमा नेगी उपरोक्त को मैन बाजार कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया है.