फेसबुक के जरिये हनीट्रैप में फंसा शिक्षक, पति-पत्नी सहित चार गिरफ़्तार

Advertisement

काशीपुर: प्रदेश में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. काशीपुर पुलिस कप्तान ने इस मामले का खुलासा कर में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. काशीपुर में रहने वाले एक शिक्षक इस मामले का शिकार हुए हैं. उन्होंने आईटीआई थाने में इस बात की सूचना दी थी.

दरअसल एक शिक्षक की सोशल मीडिया प्लेसफॉर्म फेसबुक के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई थी. उसके बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद 21 अप्रैल को वे अपने महिला मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए जसपुर खुर्द स्थित रुद्राक्ष गार्डन गए. जहां उसकी फेसबुक मित्र उनसे संबंध बनाने के मकसद से कमरे में ले गई. इस दौरान प्लानिंग के तहत युवती के साथी अचानक कमरे में आ गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया. इसके साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई.

पीड़ित को दी वीडियो वायरल करने की धमकी

उसके बाद वे उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने दो लाख रुपये की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट भी की. इस दौरान पीड़ित शिक्षक से उनके परिचित को बुलाकर तीस हजार नगद और दस हजार गूगल पे के माध्यम से पैसे भी लिए गए. इसके साध ही उन लोगों ने उनकी स्कूटी क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फेन भी लूट लिया.

इस पूरे मामले की जानकारी शिक्षक ने पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 325, 342, 506 और 120 बी के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि और एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आईटीआई थाना पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ने मुखबिर की सूचना पर अंकित सिंह और उसकी पत्नी तमन्ना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन और दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान राम सैनी पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम बाजपुर व थाना बाजपुर तथा सुमित कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस ने इन चारों के पास से पीड़ित शिक्षक की हीरो स्कूटी, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और बीस हजार नगद भी बरामद किए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभारी बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, सेना के बैंड की धुन पर मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु, आप भी देखें VIDEO
Next articleउत्तराखंड: सोशल मीडिया में BJP से आगे निकली कांग्रेस, भाजपा ने उठाया ये कदम