हरिद्वार में बढ़ता प्रतिबंधित प्लास्टिक का कारोबार, नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई कर लगाया लाखों का जुर्माना

Advertisement

हरिद्वार: शहर में नगर आयुक्त द्वारा लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में हरिद्वार में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदार पर शिकंजा कसा है. नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने यहां छापेमारी कर 1 लाख का जुर्माना लगाया है.

दरअसल नगर आयुक्त की टीम हर की पैड़ी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली थी. इस दौरान प्लास्टिक बेचने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर मुख्य बाजार स्थित प्लास्टिक के गोदाम के बारे में पता चला. इसके बाद नगर आयुक्त ने दुकान पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ छापेमारी कार्रवाई की. इस माल को सील कर दुकानदार पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.

आपको बता दें कि हर की पैड़ी और दूसरे गंगा घाटों पर सिंगल यूज प्लास्टिक धड़ल्ले से बेची जा रही है। नगर निगम और प्रशासन की लगातार कार्रवाई भी प्लास्टिक बेचने वालों पर नाकाफी साबित हो रही है।

Previous articleधामी सरकार में जल्द हो सकता है बड़ा फेरबदल, विधायकों और कार्यकर्ताओं की बढ़ी टेंशन
Next articleदेहरादून: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ का निकाला गया तीसरा लकी ड्रा