पौड़ी: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में आक्रोश का माहौल, छात्रावास में ‘सर तन से जुदा’ पोस्टर चस्पा

Advertisement

पौड़ी: जिले के घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में ‘सर तन से जुदा’ पोस्टर चस्पा करने की सनसनी खबर सामने आई है. इसके बाद यहां के छात्रों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. इस मामले की जांच को लेकर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर ‘सर तन से जुदा’ पोस्टर चस्पा होने पर पौड़ी में हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है. इस पूरे विवादित मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र असवाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच की मांग की है.

मामले के तार आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह

उन्होंने आशंका जताई है की शरारती तत्व कॉलेज और शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि कहीं संबंधित मामले के तार आतंकवादी तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हो.

इस दौरान हिंदू संगठनों का कहना था कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होना पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना रहा है. हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को मामले की जांच को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसड़क टूटने से हैड़ाखान के ग्रामीणों को रहे परेशान, मिलकर किया केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट का घेराव
Next articleबड़ी सौगात: राज्य के इन जिलों में जल्द शुरू हो सकती हैं हावाई सेवाएं, CM ने की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात