बड़ी खबर: पुलिस ने कसा नेपाल जाने वाले जुआरियों के खिलाफ शिकंजा, कई भारतीयों को कर चुका है बर्बाद

Advertisement

बनबसा: नेपाल अपने कैसीनो के लिए प्रसिद्ध है. जिसकी वजह से यहां के कैसीनो में जुआ खेलने जाने वाले भारतियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके देखते हुए उत्तराखंड के बनबसा के रास्ते नेपाल कैसीनो जाने वालों लोगो पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बनबसा कैनाल क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र से आकर अवैध वाहन पार्किंग कर नेपाल कैसिनो में जाने वालों के वाहनों को क्रेन से उठाकर शारदा बैराज चौकी पर जप्त किया है.

बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण की सख्त करवाई

गौरतलब है कि बनबसा क्षेत्र से लगे नेपाल क्षेत्र में संचालित कैसिनो में भारतीय क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर सितारगंज व सीमांत क्षेत्र इलाकों से लोग अपने वाहनों से आकर उन्हें बनबसा कैनाल क्षेत्र में अवैध रूप से पार्क करते हैं. उसके बाद वह कैसीनो में जुआ खेलने नेपाल जाते हैं.

आपको बता दें कि पुलिस के सामने नेपाल कैसीनो के चलते कई भारतीय लोगों के परिवार बर्बाद होने के मामले आ चुके हैं. तमाम शिकायतों के बाद बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने बनबसा कैनाल क्षेत्र के मैदान में अवैध रूप से पार्किंग किए वाहनों को क्रेन से उठाकर शारदा बैराज चौकी में जप्त कर लिया है.

तैयार किया जा रहा डाटाबेस

इसके साथ ही पुलिस नेपाल जानें वालों का डाटाबेस भी तैयार कर रही है. जो लगातार बनबसा के रास्ते नेपाल को रोज आना जाना करते हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बनबसा केनाल क्षेत्र में अवैध पार्किंग करने वालों को सख्त चेतावनी भी जारी की है. जिससे जुआ खेलने के लिए नेपाल जाने वाले भारतीयों पर शिकंजा कसा जा सके.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: गंगा घाट में आज धूमधाम से मनाया जाएगा देव दीपावली का पर्व, 11 हजार दीपों से रोशन होगी हरकी पैड़ी
Next articleउत्तराखंड की बेटी के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में आया सुप्रीम फैसला, तीनों दोषियों को किया बरी