बीजेपी के नेताओं पर हैकरों की नजर, इस बड़े नेता का फेसबुक पेज हुआ हैक

Advertisement

ऋषिकेश: साइबर हैकरों की नजर अब बीजेपी के नेताओं पर भी पड़ने लगी है. जिसका शिकार तीर्थ नगरी ऋषिकेश की मेयर साहिबा हो गई हैं. हैकरों ने ऋषिकेश में अनीता ममगाई के फेसबुक पेज पर सेंधमारी कर दी है. जिसके बाद मेयर ने भी तत्काल सतर्क होते हुए कोतवाली ऋषिकेश में हैकिंग की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

आपको बता दें कि मेयर अनीता ममगाई के नाम से बने इस फेसबुक पेज में करीब एक लाख 43 हजार लोग जुड़े हुए हैं. महापौर के जनसंपर्क अधिकारी अजय सिंह बिष्ट ने मंगलवार की सुबह ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी है. जिसमें बताया है कि ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया है.

उन्होंने अपने आईटी सेल को उक्त समस्या के बारे में बताया. जिससे पता चला है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति की ओर से फेसबुक पेज से गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है और वर्ष 2022 की भी सारी पोस्ट पेज पर से हटा दी गई हैं.

उन्होंने बताया कि यदि महापौर के वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी.

बता दें कि फिलहाल हैकरों ने अकाउंट हैक करने के बाद जो वीडियो डाली है, वह किसी गेम की है. लेकिन भविष्य में फेसबुक अकाउंट के जरिए हैकर ऐसी पोस्ट या वीडियो भी डाल सकते हैं, जिससे मेयर साहिबा की राजनीतिक छवि धूमिल हो सकती है.

ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो जाता है. अब देखने वाली बात होगी क्या ऋषिकेश पुलिस हैकर तक कब तक पहुंच पाती है. इसके साथ ही इस घटना से सीख लेते हुए अपने सोशल अकाउंट को लेकर भी हम लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ा हादसा: लक्सर SDM की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में एक की मौत
Next articleविधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया बहुद्देशीय शिविर, ग्रामीणों को दी कानूनी जनाकारी