देहरादून: राजभवन देहरादून में शनिवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. पुलिस ने राजभवन और सीएम आवास आने वाले रास्तों पर दोनों ओर नए बैरिकेड लगाकर फोर्स तैनात कर दी है. इसके साथ ही बैरिकेड के बीच और राजभवन के आस-पास धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
दरअसल शनिवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में राजभवन के सामने प्रदर्शन हुआ था. अतिसंवेदनशील इलाके में भीड़ और पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गई थी. गढ़ी कैंट स्थित अतिसंवेदनशील इलाके में पुलिस से भीड़ की नोंकझोंक के बाद वीआईपी सुरक्षा में चूक के चलते दो इंस्पेक्टर ऋषिकेश व कैंट समेत एक दरोगा को लाइनहाजिर भी कर दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर केस भी किया गया है.
इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा अब और कड़ी कर दी है. बैरिगेटिंग लगाकर सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है, जिसके चलते पांच या इस से अधिक लोग एक साथ एक जगह पर खड़े नहीं हो पाएंगे.
कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की है. प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि संविधान में अपना विरोध प्रकट करने का अधिकार विपक्ष को दिया है, जबकि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
भाजपा ने लगाए यह आरोप
वहीं इस मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चोरी छुपे राजभवन पहुंचे थे, जिसकी सूचना पहले नहीं दी गई थी. अघोषित आंदोलन के चलते पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक कर उन पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है.