गड्ढे में मिला लाखों की सरकारी दवाइयों का जखीरा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Advertisement

हरिद्वार: कनकल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां लाखों की सरकारी दवाइयों को किसी ने कट्टों में पैक कर देर रात गड्ढा खोदकर दबा दिया है. सरकारी दवाओं को मिट्टी में दबाए जाने की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं डीएम के आदेश पर एसडीएम सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांचकर रहे हैं. यहां जेसीबी की मदद से दवाइयों का जखीरा गड्ढे से बाहर निकाला गया है.

खोदकर निकाली गई दवाइयों में से ज्यादातर दवाइयां एक्सपायर नहीं हुई है. हालांकि, लाखों रुपए की सरकारी सप्लाई की दवाइयों को गड्ढा खोदकर किसने और क्यों दबाया इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है. मामले में एसडीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं.

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि दवाइयों के बैच नंबर से इनके बारे में जानकारी लेकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा: गढ़वाल आयुक्त ने ली अधिकारियों की क्लास, दिया अल्टीमेटम
Next articleदेहरादून: ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर