महिला कर्मचारी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला, महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिए ये निर्देश

Advertisement

देहरादून: महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही आयोग की अध्यक्षा ने इस मामले में एसएसपी को जांच व कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

जानें पूरा मामला

यह प्रकरण अप्रैल 2019 का है. जब घुरदौड़ी पौड़ी गढ़वाल में ई.सी.ई. विभाग में सहायक आचार्य मनीषा भट्ट को प्रताड़ित किए जाने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया था. इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सोशियल मीडिया ट्विटर के माध्यम से स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस मामले की निन्दा करते हए बहुत ही शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि उक्त महिला की आत्महत्या के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. राज्य महिला आयोग पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए खड़ा है. उन्होंने इस प्रकरण में उनके पति द्वारा पुलिस में की गई शिकायत में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर एसएसपी पौड़ी से फोन पर वार्ता करते हुए जानकारी ली.

एसएसपी पौड़ी ने दिया आश्वासन

इसमें एसएसपी पौड़ी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उक्त पीड़िता का कमरा सील कर दिया गया है व जांच की जा रही है और जल्द मामले में सभी साक्ष्य जुटा लिए जाएंगे.

मामले में अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएसपी को कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में जल्द कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाया जाए. उन्होंने इस विषय मे विद्यालय की आईसीसी कमेटी की जांच के भी निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों व संस्थानों में आईसीसी कमेटी होनी अनिवार्य है और यदि इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो कोई भी पीड़िता वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सके.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट को जल्द आयोग को भेजने के निर्देश दिए है. आयोग के निर्देश पर एसएसपी पौड़ी ने कहा है कि मामले में महिला आयोग को साथ लेकर जांच व कार्रवाई की जाएगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा की मामले में दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा. यदि कोई भी महिला कर्मचारी किसी कार्यस्थल पर प्रताड़ित किया गया तो महिला आयोग उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleUKSSC के अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, पेपर लीक के बाद परीक्षा को लेकर जारी हुए नया अपडेट
Next articleइंजीनियर की नौकरी छोड़ साइकिल से सिंगापुर की यात्रा को निकले आदित्य, हुआ भव्य स्वागत