हरिद्वार: पहले की युवती से मारपीट, फिर कट्टे में भरकर नदी में फेंका शव

Advertisement

हरिद्वार: उत्तराखंड की धर्मनगरी में सनसनी खेज सामने आया है. जहां हत्यारे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. एक युवती की हत्या कर उसके शव को कट्टे में भरकर पानी में फेंक दिया गया. युवती के हाथ-पैर भी बांधे गए थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. है.

दरअसल रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित पतंजलि योगपीठ के पास नदी पुल के नीचे एक लड़की की हत्या कर कट्टे में उसके शव भरकर पानी में फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है. युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं.

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है. जब नदी से रेता लेने पहुंचे बुग्गी मालिक ने देखा कि कट्टे में किसी को बांध कर फेंक दिया है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसके अंदर युवती के हाथ और पैर बांधकर रखा था.

इस मामले में फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए हैं. पुलिस की जांच से पता चला है कि पहले युवती से मारपीट की गई और उसके गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. फिर कट्टे में भरकर उसे नदी में फेंक दिया. वहीं अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleUKPSC अध्यक्ष के डॉ राकेश कुमार ने दिया पद से इस्तीफा, आखिर क्या थी वजह?
Next articleभारतीय सेना को मिले 331 युवा अफसर, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश