रानीखेत: कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नैनीताल बैंक में कल रात को सेंघमारी की कोशिश की गई. हालांकि बदमाश अपने मनसूबों में असफल हो गए. यहां अज्ञातों ने गैस कटर की सहायता से पूरे आठ ताले तोड़कर चोरा करने का प्रयास किया, लेकिन वे कैश लॉकर तक नहीं पहुंच पाए.
काटे गए सीसीटीवी कैमरे और बिजली के तार
बता दें कि मंगलवार की रात नैनीताल बैंक की स्थानीय शाखा में चोरों ने सेंध लगा दी थी. इस दौरान चोरों ने बैंक के मेन गेट के सामने रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी थी. इसके साथ ही बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार काटने के बाद बैंक का बिजली कनेक्शन भी काट दिया था. वहीं चोर बैंक के आठ ताले गैस कटर से काटने के बाद बैंक में दाखिल होने में कामयाब हो गए, लेकिन चोर कैश लॉकर नहीं तोड़ पाए.
सुबह बैंक प्रबंधन द्वारा जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस की टीम बैंक के अंदर जांच पड़ताल के कार्य कर रही है.