देहरादून: उत्तराखंड में हुई VDO और VPDO वाले एग्जाम में हुई धांधली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को पद से हटा दिया है. बता दें कि युवा पिछले लंबे समय से संतोष बडोनी को आयोग से हटाने की मांग कर रहे थे.
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में संतोष बडोनी की जगह अब सचिव की जिम्मेदारी सुरेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है. बता दें कि वे वर्तमान में उत्तराखंड शासन में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं.
वहीं कुछ दिनों पहले ही से खानपुर विधायक और वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने भी 16 अगस्त को युवाओं से आयोग के बाहर संतोष बडोनी के खिलाफ धरना देने का आह्वान किया था. वहीं युवा प्रदेश सरकार से लगातार आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों की संपत्ति की जांच और सीबीआई जांच को लेकर भी मांग उठा रहे हैं.
बता दें कि धांधली के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आयोग की जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया गया. जिसके बाद मालूम चला कि बड़ी संख्या में पेपर लीक किया गया है. इसको लेकर अभी तक एसटीएफ ने 17 गिरफ्तारी कर दी है. वही अभी आगे और गिरफ्तारियां होने की आशंका है, साथ ही कई सफेदपोशो के नाम भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.