ऋषिकेश मंडी में नगर आयुक्त की दबंग कार्रवाई, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर 25 हज़ार का जुर्माना और दर्ज हुई एफआईआर

Advertisement

📍 स्थान: ऋषिकेश, उत्तराखंड

नगर निगम ऋषिकेश की ओर से शहर में स्वच्छता, कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर नियंत्रण को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया । नगर आयुक्त के नेतृत्व में सफाई निरीक्षकों की टीम द्वारा वार्ड नंबर 20 गंगा नगर और वार्ड नंबर 25 आवास विकास क्षेत्र में फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया गया।

इसके उपरांत नगर आयुक्त की टीम ने बड़ी सब्जी मंडी में आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान रवि फ्रूट एजेंसी के संचालक आशीष की दुकान से लगभग 15 किलो पॉलीथीन बरामद की गई। इस पर सफाई निरीक्षक द्वारा मौके पर ₹25,000 का चालान किया गया।

हालांकि, चालान की कार्यवाही के दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाते हुए बाधा पहुंचाई गई और यह दावा किया गया कि पॉलीथीन उनकी नहीं, बल्कि किसी अन्य थोक विक्रेता की है। जब नाम और विवरण पूछा गया, तो व्यक्ति ने जानकारी देने से इनकार कर दिया।

स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब चलानी कार्यवाही के दौरान व्यक्ति ने मंडी के 50 से 60 लोगों को इकट्ठा कर लिया और नगर निगम की टीम के कार्य में बाधा डाली। इतना ही नहीं, जब्त की गई पॉलीथीन को सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी से बलपूर्वक निकाल लिया गया। इस गंभीर मामले में नगर निगम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई है।

घटनास्थल पर सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी, प्रभारी सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, तथा सफाई हवलदार विनेश कुमार उपस्थित रहे।

इस घटना के बाद मंडी सचिव को पत्र भेजते हुए निर्देशित किया गया है कि मंडी क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए और इस प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शासन एवं माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप, नगर निगम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध आगे भी अभियान चलाए जाएंगे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

📢 ऋषिकेश से संवाददाता मयंक ध्यानी के साथ ये थीं विशेष रिपोर्ट।

Previous articleशहर में गीला और सूखा कूड़े को लेकर सख्त हुआ नगर निगम, ऐसा ना करने पर पड़ेगा जुर्माना 
Next articleदुनिया को ख़ुश रहने का मूल मंत्र दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरु मास्टरजी, लाखों लोगों के जीवन में ला रहे हैं बदलाव