चमत्कार: बाबा रामदेव ने खोज निकाली Corona की दवा, सात दिनों में ठीक होगा मरीज

कोरोना की दवाई हुई लॉन्च
कोरोना की दवाई हुई लॉन्च
Advertisement

कोरोना से ना डरें, 7 दिन धीरज धरें…बाबा रामदेव, पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस समय कोरोना माहामारी की दवाई ढूंढने में व्यस्त हैं, वहीं इसी बीच पतंजलि ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई लॉन्च कर दी है. योगगुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों पर इस दवाई के 100 प्रतिशत अनुकूल परिणाम दिखाए हैं.

आज 23 जून मंगलवार को बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि पूरे देश और दुनिया को कोरोनोवायरस की दवा या वैक्सीन का इंतजार था. हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ) के संयुक्त प्रयासों से कोरोना से लड़ने के लिए दवा तैयार कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सारे मानकों का पालन करते हुए कोरोना महामारी की औषधि कोरोनिल और श्वासारि वटी तैयार की गई है.

100 कोरोना संक्रमित रोगियों पर हुआ परीक्षण

बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवा का सेवन करने के बाद किसी भी रोगी को कोई परेशानी नहीं हुई और ना ही किसी की मौत हुई. उन्होंने बताया कि इस दवा का परीक्षण 100 कोरोना संक्रमित रोगियों पर किया गया. जिसमें तीन दिन में 69 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हो गए. वहीं, सात दिन बाद 100 फीसदी मरीज ठीक हुए. उन्होंने दावा किया कि कोरोनिल पूरी तरह से वैज्ञानिक दावों पर खरी उतरती है.

इन जड़ी-बूटियों का मिश्रण है यह दवा

बालकृष्ण ने दवा को लॉन्च करते हुए बताया कि कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल का मिश्रण है.

दवाई यहां होगी उपलब्ध

बाबा रामदेव ने कहा, “यह दवाई किट कहीं भी उपलब्ध नहीं है और एक सप्ताह में पतंजलि स्टोर्स में उपलब्ध करा दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि कोरोना किट के वितरण के लिए एक ऐप लॉन्च किया जाएगा. पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना किट महज 545 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

कोरोना के इलाज के लिए जिन औषधियों को बाबा रामदेव रामबाण बता रहे हैं, अगर उनका दावा सच साबित हुआ तो पूरी दुनिया को आयुर्वेद का लोहा मानना पड़ेगा. इसी के साथ भारत दवाई खोजने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा और बाबा रामदेव इस सदी के सबसे बड़े महानायक के तौर पर उभरेंगे. लेकिन अगर यह दावा मुंह के बल गिरा तो आयुर्वेद के साथ-साथ भारत की छवि जितनी धूमिल होगी, उसका हर्जाना फिर बाबा रामदेव कभी नहीं भर पाएंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजीत सिंह नेगी: नरेंद्र सिंह नेगी ने पुराने दिनों को किया याद, गढ़वाली में लिखा खत
Next articleलगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज प्रदेश में 69 नए संक्रमित