बेटी श्रेयसी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेना में मेजर पद पर पदोन्नति होने पर गदगद हुए निशंक

Advertisement

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई। जिस पर निशंक ने कहा कि यह दिन उनके लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है। सेना ज्वाइन करने से पहले विदेश में लाखों के पैकेज पर नौकरी करती थीं। लेकिन देश सेवा की इच्छा रखने वाली श्रेयसी ने नौकरी छोड़ी और भारत आकर सेना में भर्ती हुई।

यहां औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करते हैं कि वे देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी कॅरिअर के रूप में चुनाव करें एवं स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजिलाधिकारी ने दिए निर्देश, मतगणना के दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकाने
Next articleउत्तरकाशी से दून में इलाज कराने आई महिला की सोने की चेन लूटी, मुकदमा दर्ज