Advertisement
देहरादून: पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार की रात पंजाब में अमृतसर (Amritsar) के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इस दौरान पूरे उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 10.34 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, श्रीनगर, ऋषिकेश समेत प्रदेश में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है.
