लोगों की परेशानी सुन खुद सफाईकर्मी बन नाले में उतर गए आप नेता, फिर फिल्‍म ‘नायक’ के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाते दिखे

Advertisement

देहरादून: दिल्‍ली में एमसीडी चुनाव को लेकर छिड़ी रार के बीच आप नेता नेता हसीब उल हसन शास्‍त्री ने कमाल कर दिखाया है। पार्क इलाके के दौरे पर निकले आप नेता लोगों की परेशानी सुनकर एक बंद पड़े नाले को साफ करने के लिए खुद सफाईकर्मी बन नाले में उतर गए। इसके बाद उन्‍हें फिल्‍म ‘नायक’ के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाते देखा गया।

मामला यह है की उन्‍होंने एक बंद पडा नाला देखा। लोगों ने बताया कि यह जाम पड़ा है। इससे बदबू आती है जिससे आसपास के लोगों को काफी तकलीफ होती है। इसके बाद हसीब उल हसन खुद ही सफाई कर्मी बन सीधे नाले में उतर गए। हसीब ने कमर में रस्‍सी डाली और नाले में कूद गए। इस दौरान कुछ समर्थक उन्‍हें बाहर से पकड़े रहे। हसीब ने खुद ही नाला साफ करना शुरू कर दिया। पार्षद को नाला साफ करते देखने के लिए वहां अच्‍छी-खासी भीड़ जमा हो गई। नाले की सफाई के बाद हसीब जब बाहर निकले तो गंदगी से लथपथ थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्‍हें दूध से नहला दिया। बिल्‍कुल फिल्‍म ‘नायक’ के अनिल कपूर स्‍टाइल में। आप पार्षद के इस आप नेता के इस काम का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में भी शेयर किया। वीडियो में हसीब नाले की सफाई करते और दूध से नहाते दिख रहे हैं।

हसीब ने खुद के नाले में उतरने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा शासित निगम ने कुछ भी नहीं किया है। बुरा हाल है। गंदगी से लोग परेशान हैं इसलिए आज उन्हें नाले में उतरना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से इस नाले की सफाई नहीं हुई। इस बारे में कई बार अधिकारियों से कहा गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। उधर, स्‍थानीय भाजपा नेताओं ने हसीब पर नाले की सफाई के बहाने अपनी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि एमसीडी ने जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleCM पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, ऋतु खंडूरी को मिलेगी अहम जिम्मेदारी
Next articleउत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनेगीं ऋतु खंडूड़ी, जानिए कैसे लिया पिता की हार का बदला