उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को फिर लगा झटका, BJP में शामिल होते जा रहे पार्टी के बड़े चेहरे

Advertisement

देहरादून: आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है कर्नल कोठियाल के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली मैं भी आम आदमी पार्टी को टाटा बाय-बाय करते हुए इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि अब दीपक बाली भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली थी.


कुछ साल पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था. साल 2020 में बाली आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं उन्हें आप की सदस्यता दिलाई थी.इसके बाद लगातार पार्टी में बाली का कद बढ़ता चला गया. कुछ माह के भीतर वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए.

कुछ माह बाद इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बने और पार्टी ने अपनी पहली सूची में उन्हें काशीपुर से विधायक प्रत्याशी बनाया. बाली चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन वह लगभग 16,000 वोट हासिल करने में सफल रहे. चुनाव के कुछ महीने बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद सोमवार रात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली भाजपा में शामिल हो गए. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में दीपक बाली भाजपा में शामिल हुए.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगोपेश्वर पालिकाध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत
Next articleपूर्व विधायक ने गैरसैंण जिला बनाने की मांग उठाई