नगर निगम चुनावों के लिए कमर कस रही है AAP, संगठन को फिर से किया जा रहा मजबूत

Advertisement

ऋषिकेश: आगामी वर्ष में नगर निगम ऋषिकेश एवं निकाय चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जमीनी संगठन को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है. इस अवसर पर पार्टी संगठन में विस्तार करते हुए चार विधानसभा उपाध्यक्ष समेत सोशल मीडिया प्रभारी एवं विधानसभा महासचिव की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.

आज विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर मनोज कोठियाल, उमंग देवरानी, सुरेश धमान्दा एवं महावीर अमोला को पदभार दिया गया. इसी अवसर पर योगाचार्य जयेंद्र तडियाल को विधानसभा महासचिव चुना गया एवं युवा अमन नौटियाल को ऋषिकेश विधानसभा में सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई.

इस अवसर पर ऋषिकेश पहुंची पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष परवादून डिंपल सिंह ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी एवं जीत सुनिश्चित करने के इरादे से उतर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर घर पहुंच कर पार्टी की नीतियों से आम जनमानस को पुनः अवगत कराने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया था, उन्हें वापस लेने पर विचार किया जा रहा है.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं में फिर से नया जोश भरने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव के बाद कुछ चेहरे पार्टी को छोड़ चुके हों, लेकिन अभी भी पूरा का पूरा संगठन नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. इसी का लाभ निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलने जा रहा है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान रावत, शंकर तिवारी, शुभम रावत, विजय पाल सिंह रावत आशुतोष जुगरान, राजेन्द्र जुगरान, युध्दवीर चौहान, राकेश कठैत, हर्षित चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसतपाल महाराज ने रामपुर तिराहा पहुंचकर पं. महावीर शर्मा को दी श्रद्धांजलि
Next article15 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार