ऋषिकेश: पूर्व विधायक प्रत्याशी राजे सिंह नेगी से नाराज हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

ऋषिकेश: 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री फेस कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया था. इसी के साथ 334 लोगों ने भी आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ दिया था. इसी में ऋषिकेश के आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी राजे सिंह नेगी भी थे. उनके पार्टी छोड़ने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें महत्वकांक्षी बताया है. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने कहा है कि इनके पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

राजे सिंह नेगी द्वारा पार्टी छोड़ने पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नाराज हैं. ऋषिकेश में पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि राजे सिंह नेगी के पार्टी छोड़ने से उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि नेगी द्वारा बिना किसी से चर्चा किए पार्टी से किनारा कर लिया गया, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मजबूत पार्टी है और अगर कुछ लोग इस पार्टी को छोड़ भी देते हैं तो ऐसे में पार्टी के अस्तित्व को कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास मेहनती कार्यकर्ताओं की पूरी फौज है.

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय पंवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजे सिंह नेगी को विधायक प्रत्याशी बनाकर उन पर विश्वास जताया था, लेकिन चुनाव हारने के बाद उनका पार्टी छोड़ना उनकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षा के कारण ही पार्टी से जुड़े थे और अब महत्वाकांक्षा के कारण ही पार्टी भी छोड़ दी है.

वहीं राजे सिंह नेगी ने इस्तीफा देने पर व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पार्टी द्वारा उन्हें विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर भी पार्टी का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनके लिए दिन रात एक कर काम किया था.

अब देखने वाली बात होगी कि आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले राजे सिंह नेगी अपना राजनीतिक सफर किस राजनीतिक पार्टी से जुड़कर तय करेंगे. बता दें कि राजे सिंह नेगी कर्नल अजय कोठियाल के खास माने जाते थे ऐसे में कर्नल अजय कोठियाल द्वारा पार्टी छोड़ने पर राजे सिंह नेगी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसड़कों की घटिया गुणवत्ता पर महाराज ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Next articleचमोली में 440 उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड किये जमा