ऋषिकेश: लगभग 2 महीने पहले ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं का वेरीफाइड फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था. इसके बाद से ऋषिकेश पुलिस लगातार हैकर को ढूंढने में जुटी हुई थी. जिसके बाद अब हैकर का पता लगा लिया गया है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि हैकर मात्र 20 वर्षीय भाजपा से जुड़ा हुआ युवा है, जो पहले मेयर का फेसबुक पेज चलाया करता था.
फेसबुक पर अनीता ममगाईं नाम से फेसबुक अकाउंट बना हुआ है. कुछ समय पूर्व इसी अकाउंट पर अनीता ममगाईं नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया था. जिसे वेरीफाइड भी कराया गया था. दिनांक 21 अप्रैल 2022 को इस पेज पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि जिस पर your full control of anita mamgain was removed लिखा हुआ था.
जिसके बाद मेयर द्वारा अपने आईटी सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद 26 अप्रैल 2022 से उस पेज पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही थी और 2022 के बाद की सारी पोस्ट पेज से हटा दी गई थी.
जिसके बाद लिखित तहरीर पर ऋषिकेश पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि विपिन कुकरेती निवासी रायवाला जनपद देहरादून द्वारा अपने MI मोबाइल जिसके अंदर जिओ कंपनी के 02 सिम है का प्रयोग करते हुए मेयर के फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद आज मंगलवार को आरोपी के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन एवं जिओ कंपनी के 02 सिम को कब्जे में लेकर सील किया गया है.
पूछताछ करने पर आरोपी विपिन ने बताया कि वह पहले नगर निगम ऋषिकेश मेयर के फेसबुक पेज को संचालित करता था. लेकिन बाद में मेयर द्वारा उसे इस कार्य से हटा दिया गया, जिस कारण उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.