त्रिवेंद्र ने किया मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का आह्वान, कार्यकर्ताओं ने दिलाया विश्वास

Advertisement

ऋषिकेश: जन आशीर्वाद होली मिलन कार्यक्रम तथा लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता योजना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी उपस्थित रहे.

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाक़ात करते वीरेंद्र दत्त सेमवाल

इस अवसर पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने निरंतर देश को प्रगति की ओर ले जाने का कार्य किया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आज भारत का डंका बोल रहा है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण ने समस्त देशवासियों के अंदर देश प्रेम के साथ साथ संस्कार और संस्कृति की भावना को पैदा किया है प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही है.

अनिल बलुनी को सम्मान देते हुए

उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लाना, महिलाओं को 30% आरक्षण दिलाना, नकल विरोधी कानून, उत्तराखंड आंदोलनकारी के लिए के लिए 10% आरक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाना, घर-घर नल घर-घर जल तथा उज्जवला गैस योजना आदि अनेकों योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए लाई गई है. कार्यकताओं को चाहिए कि वह इन सभी बातों को मतदाता को याददिलाये और कमल के फूल पर वोट डालने के लिए प्रेरित करे।

इस मौक़े पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र दत्त सेमवाल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी से मुलाक़ात कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जीत का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पौड़ी और हरिद्वार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की पांचों सीटें BJP की झोली में जा रही है. साथ ही वे पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मतदाताओं के बीच सरकार की योजनाएं पहुँचा रहे हैं.

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल, चुनाव प्रभारी करण बोहरा, तीनों विधानसभा के संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर, चुनाव सहसंयोजक ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, दीपक धमीजा, दिनेश पयाल, नीलम चमोली, दिनेश सती तथा जिले के समस्त मंडल मोर्चा एवं जिले व प्रदेश के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचुनाव के समय लापरवाही के चलते आबकारी इंस्पेक्टर हुए निलंबित, दर्ज हुई FIR
Next articleहरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से मिला टिकट, नैनीताल में कांग्रेस ने इस चेहरे पर खेला दांव