चुनाव के समय लापरवाही के चलते आबकारी इंस्पेक्टर हुए निलंबित, दर्ज हुई FIR

Advertisement

देहरादून। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी महकमा भी अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने लापरवाही पर बड़ा एक्शन लिया है। आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने अल्मोड़ा के आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मामले में जिला आबकारी अधिकारी अल्मोड़ा मनोज कुमार उपाध्याय की संस्तुति के क्रम में की गई।

वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर पर अल्मोड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के आदेश पर एफआइआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य के आदेश के मुताबिक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 भिकियासैण बलजीत सिंह आदर्श आचार संहिता की अवधि में क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे। ताकि शराब तस्करी, चुनाव में शराब बांटे जाने की आशंका को समाप्त किया जा सके। बावजूद इसके वह अपने क्षेत्र से अनुपस्थित पाए गए।

इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह के विरुद्ध अल्मोड़ा कोतवाली में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज

Previous articleइन फिल्म स्टार्स से मिले सीएम धामी, शेयर की ये तस्वीरें, अब फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी
Next articleत्रिवेंद्र ने किया मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का आह्वान, कार्यकर्ताओं ने दिलाया विश्वास