इन फिल्म स्टार्स से मिले सीएम धामी, शेयर की ये तस्वीरें, अब फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी

Advertisement

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कई फिल्म स्टार्स से मुलाकात की है. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान राज्य में नई फिल्म नीति को आकार देने पर चर्चा की है. इसके साथ ही राज्य को फिल्म शूटिंग के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने पर बात हुई है. फिल्म स्टार्स के साथ मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर शेयर की है.

फिल्म स्टार्स के साथ मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा, ‘शासकीय आवास पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राज कुमार राव, विजय राज, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत ने भेंट की. इस दौरान सभी कलाकारों से प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई.’ इस मुलाकात की चार तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं.

Previous articleराज्य हित में एक विवि एक शोध पर काम शुरू, राज्यपाल दिए रिपोर्ट प्रस्तुत निर्देश
Next articleचुनाव के समय लापरवाही के चलते आबकारी इंस्पेक्टर हुए निलंबित, दर्ज हुई FIR