देहरादून: जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन, अधिकारियों के कार्यशैली पर उठाए गए कई सवाल

Advertisement

देहरादून: जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के रवैया को लेकर एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव देखने को मिला है. इस बैठक का आयोजन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में किया गया था. इसमें बेलगाम अधिकरियों के रवैए को लेकर कई सवाल उठाए गए.

देखें पूरा वीडियो

अधिकारी को रवैया को देखते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने एक बार फिर बेलगाम अधिकारियों के रवैए पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा है कि सभी को पता है की अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के साथ कैसा है. जब से राज्य का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक राज्य के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं. ऐसे में जिला योजना समिति की बैठक में जिन अधिकारियों ने अपने काम सही से नहीं किए हैं. उनको उसके बारे में बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारी अपने तानाशाही रवैया पर अड़े हुए हैं.

आपको बता दें कि अधिकारियों के बिगड़ैल रवैया और तानाशाही को लेकर उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री शासन में बैठे अधिकारियों की एसीआर मंत्रियों द्वारा लिखने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक मुख्यमंत्री ने इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है. हालांकि अधिकारी भी अपनी एशिया मंत्रियों द्वारा लिखवाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, बारिश-बर्फबारी के बीच फंस सकते हैं श्रद्धालु
Next articleऋषिकेश: त्रिवेणी घाट से गायब हुआ तिरंगा, कौन जिम्मेदार?