नाराज हो गए उत्तराखंड के CM धामी, देहरादून RTO को कर दिया सस्पेंड

Advertisement

देहरादूनः आज बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में दिखे इसी दौरान उन्होंने देहरादून के राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसके बाद वहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों को ना पाकर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने लापरवाही के चलते आरटीओ दिनेश दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा. औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आरटीओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी, लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे .

कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं. सुबह दस बजे दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कई अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश किए गए.

वहीं गैर हाजिर कर्मचारियों की सैलरी रोकने के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने मामले में मुख्य सचिव को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयूपी के लापता पर्यटकों को प्रशासन की टीम ने खोजा
Next articleनेशनल पब्लिक स्कूल में गठित हुई बाल संसद