BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर, विवादित बयान को लेकर सियासत गर्म

Advertisement

देहरादून: देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा है इसी बीच उत्तराखंड के नए बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक बयान सामने आता है जो एक विवादित बयान के तौर पर देश की मीडिया की सुर्खियां बनता है. इसी बयान को लेकर अब बीजेपी अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, उन पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर देहरादून पुलिस को तहरीर दी गई है.



बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट हल्द्वानी में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “देश उन लोगों को भरोसा नहीं कर सकता, जिनके घरों पर आजादी के दिन तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई देगा.” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि “मुझे ऐसे घरों की तस्वीरें भेजो जिनपर तिरंगा नहीं लहराता नहीं दिखाई देगा, इससे समाज के लोगों को पता चल सकेगा ये वो तिरंगे का सम्मान नहीं करता है.”

वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र सिंह राणा कहते हैं कि इस तरह के विवादित बयान किसी नेता द्वारा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इन बयानों से देश में रहने वाले लोगों के बीच आपसी मतभेद और खाई पैदा होती है. साथ ही ऐसे बयान समाज और देश को तोड़ने वाले होते हैं. ऐसे में उन्होंने देहरादून की धारा पुलिस चौकी में बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ तहरीर देकर उन पर जल्द से जल्द मुकदमा लिखने की गुहार लगाई है.


इस विषय को लेकर जब हमने महेंद्र भट्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बयान उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया था. विपक्ष के लोग चाहे अपने घरों के ऊपर झंडा लगाएं या ना लगाएं इससे उनको कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के षड्यंत्र के परिणाम स्वरुप ही इस तरह की चीजें उनके साथ हो रही हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचिकित्सकों ने किया रैफर, 108 में हुआ सकुशल प्रसव
Next articleबड़ी खबर: UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी को सरकार ने हटाया, जानिए किसको मिली नई जिम्मेदारी ?