बड़ी खबर: किशोर उपाध्याय को BJP से नजदीकियां पड़ी भारी, कांग्रेस ने सभी पदों से की छुट्टी

Advertisement

देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है. कांग्रेस ने उपाध्याय को सभी पदों से हटा दिया है. इस आशय से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी किया है.

हाल ही में किशोर उपाध्याय ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री और चुनाव प्रभारी से रात के अंधेरे में मुलाकात की थी. जिसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी. अब पार्टी ने किशोर उपाध्याय के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सभी पदों से हटा दिया है.

कांग्रेस ने उपाध्याय को यह कहते हुए हटाया कि “कई चेतावनियों के बावजूद उनकी भाजपा और अन्य दलों के साथ नजदीकियां बढ़ रही थी.”

अब देखना होगा कि क्या चुनाव से ठीक पहले किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल होंगे या फिर नहीं. बता दें कि किशोर उपाध्याय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खास माने जाते हैं. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ पिछले लंबे समय से उनकी अनबन चल रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश घुमने आये 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित,घर लौट चुके हैं सभी
Next articleधर्म संसद में नफरती भाषणों पर एसआईटी की जाँच में तेजी,जल्द होगी चार्जशीट तैयार