उत्तराखंड चुनाव 2024: भाजपा की तैयारियों के बीच दुविधा में कांग्रेस, पार्टी के चेहरे को लेकर उठ रहे सवाल?

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव के लिए अपनी सारी तैयारियां तेज कर ली है. इस दौरान भाजपा हाईकमान ने प्रदेश के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में जाकर आम लोगों से मिलने-जुलने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में अभी भी लोकसभा चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई है.

देखें पूरा वीडियो

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा सारी तैयारियां करने में जुटी हुई है. इस बीच कांग्रेस अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि लोकसभा चुनाव में कौन सा चेहरा पार्टी का नेतृत्व करेगा.

‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा’

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व में लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रीतम सिंह ने साफ कह दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. जब प्रीतम सिंह से यह पूछा गया कि वह क्या लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर कह रहा हूं की मैं चुनाव नहीं लडूंगा.

वहीं जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से बात पूछी गई कि उनके वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से अभी से मना कर रहे हैं तो उनका जवाब है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का यह जवाब कहीं न कहीं पार्टी की चुनाव को लेकर तैयारियों का बखान कर रहा है. इससे साफ नजर आ रहा है कि पार्टी इन चुनावों को लेकर कितनी सतर्क हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, लोक सेवा आयोग ने 770 पदों पर जारी किया विज्ञापन
Next articleउपनल कर्मचारियों के लिए खुश खबरी, अब हर महीने प्राप्त होगा प्रोत्साहन भत्ता