देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों को बड़ी सौगात दी है. इसके अंतर्गत उपनल कर्मियों को तीन महीने में दिया जाने वाला प्रोत्साहन भत्ता अब हर महीने प्रदान किया जाएगा. हालांकि इस भत्ते में किसी प्रकार की बढोत्तरी नहीं की गई है. लेकिन इससे लगभग 25 हजार से ज्यादा उपनल कर्मियों को लाभ पहुंचेगा.
इसके लिए उपनल कर्मचारियों द्वारा बहुत ही लंबे वक्त से मांग की जा रही थी. इन मांगों को देखते हुए अब सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. इस मामले में 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसका अब शासनादेश जारी किया गया है.
आपको बता दें कि 10 साल तक के अनुभव वाले कर्मचारियों को अब तक त्रैमासिक चार हजार नौ सौ 56 रुपये और 10 साल से ज्यादा अनुभव वाले कर्मचारियों को पांच हजार नौ से 89 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते के तौर पर दिए जाते थे. ये अब उन्हें हर महीने प्राप्त होंगे. प्रोत्साहन राशि में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. सरकार के इस फैसले से उपनल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.