बापू की तस्वीर लेकर धरने पर बैठी पूर्व CM हरीश रावत की विधायक बेटी, थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप

Advertisement

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी बीजेपी से दो बार के विधायक यतिस्वरानंद को हराकर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक बनी हैं. फिलहाल मामला है कि अनुपमा रावत महात्मा गांधी की तस्वीर को लेकर अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में बैठ गई हैं. उनकी मांग है कि भाजपा के इशारों पर काम कर रहे थाना अध्यक्ष को हटाया जाए.

नाबालिग छात्र को हत्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसके बाद कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत समर्थकों के साथ थाना कैंपस में धरने पर बैठ गई हैं. अनुपमा रावत का आरोप है कि पुलिस उनके समर्थकों को बीजेपी के इशारे पर परेशान कर रही है.

अनुपमा का कहना है कि, चुनाव जीतने के बाद से ही पुलिस आए दिन उनके समर्थकों को घरों से उठा रही है. यहां तक कि उनके छोटे बच्चों तक को बख्शा नहीं जा रहा है, क्योंकि उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद को चुनाव में करारी शिकस्त दी है.


हरिद्वार ग्रामीण से विधायक बनीं अनुपमा का आरोप है कि बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट देने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है. जो पीड़ित हैं उनको ही थाने में बैठाया जा रहा है. वो ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी.

इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान का कहना है कि क्षेत्र में कोई मामला होता है तो उसमें पूछताछ की जाती है, चाहे पक्ष किसी भी पार्टी का क्यों न हो. लेकिन विधायक चाहती हैं कि किसी भी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से थाने बुलाकर पूछताछ न की जाए, जो संभव नहीं है. पुलिस अपना काम पूरी

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleधामी सरकार का बड़ा फैसला: समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन सकता है उत्तराखंड, जानें क्या होगा फायदा?
Next articleएनएसए डोभाल से मिलने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, लद्दाख गतिरोध पर हो सकती है बातचीत