नेशनल हाईवे पर धरने में बैठे पूर्व CM हरीश रावत, हाईवे पर लगी गड़ियों की कतार

Advertisement

रामनगर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे कुमाऊं की सड़कों की बदहाली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह से एनएच 309 पर लंबा जाम लग गया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को मोहान स्थित एनएच 309 पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया. इतना ही नहीं मांगे पूरी नहीं होने उन्होंने सरकार को प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली दी है.

पूर्व सीएम हरीश रावत का मोहान स्थित एनएच 309 पर धरना प्रदर्शन

आपको बता दें कि एक महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुमाऊं की सड़कों की बदहाली के विरोध में मोहान पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया था. एक महीना बीत जाने के बाद भी वहां की सड़कों की हालत अभी भी जर्जर स्थिति में है जिसकी वजह से ये धरना प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए का कहा कि भाजपा सरकार पुरे प्रदेश में गड्डे कराने के लिए जानी जा रही है. इसका असर सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार को पिछले महीने भी सड़क की बदहाली को लेकर चेताया गया था. इसके बाद भी सरकार कुम्भकरण की नींद सोई हुई है.

प्रदर्शन के साथ ही साथ उन्होंने बदहाल सड़को के निर्माण व कृषि मंत्री गणेश जोशी और पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज को हटाने की मांग की और 1 महीने के भीतर सड़कें ठीक करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि 1 माह बाद भी सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो वह जगह-जगह जाकर सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने लगाया नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे, राज्य में नौकरियों में 30 फ़ीसदी महिला आरक्षण का मामला
Next articleपौड़ी: नई कप्तान ने शुरू की बच्चों के लिए बेहतरीन पहल, दिया जाएगा Good टच और Bad टच का नॉलेज