पौड़ी: नई कप्तान ने शुरू की बच्चों के लिए बेहतरीन पहल, दिया जाएगा Good टच और Bad टच का नॉलेज

Advertisement

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी की नई पुलिस कप्तान बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही हैं. इसमें पुलिस कर्मी स्कूली छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया में डू और डोंट से लेकर गुड टच और बेड टच सहित विभिन्न अपराधों से रूबरू कराएंगी. पुलिसकर्मियों की यह पहल काबिले तारीफ मानी जा रही है.

जानें एसएसपी की नई पहल

पौड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस की ओर से जल्द ही एक अभिनव कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसे प्रोग्राम को उन्होंने ”एक साझू प्रयास पुलिस वाले गुरुजी के साथ” नाम दिया है. इसमें स्कूली बच्चों को पुलिस टीम गूरू बनकर उनकी स्कूलों में ही जाकर विभिन्न प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अपराधों की जानकारी देंगे.

एसएसपी ने कहा कि स्कूली बच्चों में सोशल मीडिया कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इससे बहुत अप्रत्यक्ष अपराध भी होते हैं. इन्हीं अपराधों के प्रति जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम बच्चों के बीच चलाया जाएगा.

एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले के थलीसैंण, पाबौ, पैठाणी थानाक्षेत्र से की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था, तेज गति से वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर भी लगाम लगाने के प्रयास किए जाएंगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनेशनल हाईवे पर धरने में बैठे पूर्व CM हरीश रावत, हाईवे पर लगी गड़ियों की कतार
Next articleगैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस ने उत्तराखंड के तीन विधायकों पर भेजी लानत