VIDEO: उत्तराखंड में कांग्रेस मना रही जीत का जश्न, महिला नेत्रियों ने ढोल की धुन पर जमकर लगाये ठुमके

Advertisement

देहरादून: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद अब उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल बन गया है, जिसके चलते आज गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस के देहरादून कार्यालय में आतिशबाजी और मिष्ठान बाटें गए. वहीं इस अवसर पर कांग्रेस नेत्रियों ने भी जीत की खुशी मनाते हुए ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद उत्तराखंड में भी जश्न के नगाड़े बजने लग गए हैं. इन नगाड़ों की थाप पर कांग्रेस के कई नेता ठुमके लगाते दिख रहे हैं. इस मौके पर उत्तराखंड में कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी भी अपनी कार्यकर्ताओं के साथ ठुमके लगाती दिखाई दी. उन्होंने एक वीडियो अपने ट्वीट अकाउंट में शेयर किया है. इसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाईयां देते हुए अपनी कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर ठुमके लगाए.

बता दें कि आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हुई. इस दौरान चुनाव आयोग ने कई सीटों पर नजीतों की घोषणा की. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतगणना समाप्त हो गई है. इन चुनावों के परिणामों में कांग्रेस ने सत्ता की चाबी अपने हाथ कर ली है. इस बार सरकार कांग्रेस पार्टी बनाने जा रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 35 रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, इन पदों के लिए निकल रही बंपर भर्तियां, प्रदेश के युवा जल्द कर पाएंगे आवेदन
Next articleआख़िर कब खुलेगा देवप्रयाग का पुल, ग्रामीणों ने DM से लगायी गुहार