ऋषिकेश: स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी धन लगाकर शौचालय तो बन रहे हैं, लेकिन उनका लाभ आम जनता को मिलता नहीं दिख रहा है. लक्ष्मण झूला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के निकट एक सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है. जिसका उद्घाटन स्वर्गाश्रम जोक नगर पंचायत के अध्यक्ष माधव अग्रवाल द्वारा किया गया था.
बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जोंक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया था. जिसे 7 लाख 30 हजार की लागत में तैयार किया गया है. इसकी देखरेख के लिए एक केयर टेकर की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन, आलम यह है कि उद्घाटन के बाद वीकेंड्स के दौरान यह शौचालय बंद पाया जा रहा है.
नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल कहते हैं कि पर्यटक और आम लोगों की सुविधा के लिए ही शौचालय का निर्माण करवाया गया है. इसकी देखरेख के लिए टेक केयर की भी व्यवस्था की गई है. शौचालय के बंद रहने पर उन्होंने कहा कि संभव है कि केयरटेकर कुछ समय के लिए कहीं चला गया होगा, जिसकी वजह से वह ताला लगाकर चला गया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी धन से हुए सार्वजनिक निर्माण का लाभ 24 घंटे जनता को मिलता रहे.