IAS राधा रतूड़ी होंगी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से मुख्य सचिव की खोज लगातार जा रही थी अटकने लगाई जा रही थी की दूसरी बार भी डॉ एस एस संधु को सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन अब इन तमाम अटकलें पर विराम लग गया है।

वरिष्ठ आईएएस व मौजूदा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी प्रदेश की नई मुख्य सचिव होंगी। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे डॉ एस एस संधु 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिला था।

उनके के बाद राधा रतूड़ी वरिष्ठ अधिकारी हैं। गौरतलब है कि 1988 बैच की राधा रतूड़ी वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है , श्रीमती राधा रतूड़ी को उत्तराखंड प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव होने का गौरव भी मिलने जा रहा है। आज या कल में इस सम्बंध में आदेश जारी होंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुलेंगे स्कूल, अभी ठंड और कोहरा बरकरार, असमंजस में अभिभावक
Next articleबड़ी खबर: उत्तराखंड GST विभाग फिर विवादों के घेरे में, सांठगांठ से कर दिए लाखों के विज्ञापन जारी