ऋषिकेश: इस चुनावी समर में हर पार्टी के प्रत्याशी अधिक से अधिक जनसंवाद कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश प्रत्याशी कनक धनाई भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जनता का रवैया भी कनक के प्रति काफी सकारात्मक नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में युवा और मातृशक्ति कनक का समर्थन करती हुई दिखाई दे रही हैं.
मंगलवार को कनक धनाई ने छिद्दरवाला से जनसंपर्क की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने साहब नगर, चकजोगी वाला, गौहरीमाफी, खैरी कलां, गढ़ी मयचक, भट्टोंवाला, गुमानिवाला, गुलरानी,श्यामपुर चौक लक्कड़ घाट, चोपड़ा फार्म, दुर्गा मंदिर, नंबरदार फॉर्म, ठाकुरपुर होते हुए नेपाली फार्म में जनसंपर्क का समापन किया.
जनसंपर्क यात्रा के दौरान विभिन्न ग्राम सभाओं में कनक धनाई के समर्थकों एवं ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से कनक धनाई का स्वागत किया.
जनसंपर्क में धनाई ने परिवर्तन के का नारा देते हुए सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील की.
बता दें कि कनक धनाई की रैली और जनसभाओं में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं देखने को मिलती हैं. अब देखना होगा क्या यह संख्या है वोटों में तब्दील हो पाएंगी या नहीं?