उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, जानिए कर्नल अजय कोठियाल ने क्यों दिया पार्टी से इस्तीफा?

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने इस संबंध में अपना इस्तीफा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.

उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने अपने त्याग पत्र को साझा किया. कर्नल अजय कोठियाल ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं 19 अप्रैल 2021 में पार्टी में शामिल हुआ था. और अब 18 मई 2022 को पार्टी छोड़ रहा हूं. अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी ने करीब 13 महीने तक रहे.

उन्होंने केजरीवाल को पत्र में लिखा है कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्ध सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पद से त्याग पत्र दे रहा हूं.

बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल का यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट उत्तराखंड के युवा लड़के और लड़कियों को सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देता है.विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था.

कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरे प्रदेश में कोठियाल के चाहने वाले भी बड़ी संख्या में इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि जानकारी के अनुसार कर्नल कोठियाल पार्टी की उत्तराखंड में हार के बाद से ही पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस से भी नदारद दिख रहे थे.

वहीं पार्टी के कई लोगों का कहना है कि कर्नल अजय कोठियाल पार्टी की हार से काफी दुखी थे. जिसके बाद ही उन्होंने या बड़ा फैसला लिया है. हालांकि उनके इस्तीफे में लिखी बातों से यह साफ होता है कि उत्तराखंड के लोग अभी आम आदमी पार्टी को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. वही पार्टी द्वारा कर्नल अजय कोठियाल के होते हुए दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाना भी कर्नल कोठियाल के समर्थक नहीं पचा पा रहे थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगौचर में शीघ्र होगा जल भराव की समस्या का निस्तारण
Next articleनाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास में आरोपी को आजीवन कारावास