सैनिकों और शहीदों के अपमान पर सख्त हुई उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया चलाने वालों को दी चेतावनी

Advertisement

देहरादून: सैनिकों और शहीदों के सम्मान में देशवासी हमेशा से ही खड़े रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय में कुछ असामाजिक और शरारती लोगों द्वारा सोशल मीडिया में सैनिकों के सम्मान एवं शहीदों पर गलत टिप्पणियां की जाती रही हैं. जिसको लेकर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठोर शब्दों में चेतावनी दे दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए संदेश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से हमारे दिवंगत सैनिकों का अपमान करता है, तो उस पर उत्तराखंड सरकार द्वारा कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

इस संदेश के बाद उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जो लोग अपने फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट में सैनिकों या शहीदों के लिए बिना सोचे समझे कुछ भी लिख देते हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराष्ट्रपति ने की पासिंग आउट परेड की समीक्षा
Next articleकार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत