ऋषिकेश: जनता के दुख-दर्द को समझने वाला ही असली नेता है, इस कहावत को चरितार्थ करते नजर आए सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल. दरअसल सात मोड़ के पास एक्सीडेंट के बाद घायल हुए व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल घायल अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल ले गए, जिससे सही समय पर इलाज मिलने से व्यक्ति को बचाया जा सका.
घटनाक्रम गुरुवार शाम का है, जब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून एक मीटिंग में शामिल होने के लिए ऋषिकेश-देहरादून मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान सात मोड़ के समीप कैबिनेट मंत्री को एक जगह भीड़ इकट्ठी दिखाई दी.
मौके पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री ने देखा तो एक घायल व्यक्ति नजर आया, जो किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर उपस्थित लोगों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि एंबुलेंस को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने तत्काल घायल व्यक्ति को अपने वाहन में बिठाया और उसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती करा दिया. साथ ही डॉक्टरों को भी घायल व्यक्ति का उचित इलाज करने के निर्देश दिए गए.
व्यक्ति के परिजनों और मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने कैबिनेट मंत्री के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया.
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम सुनील लिंगवाल है, जो ऋषिकेश का रहने वाला बताया जा रहा है.