रामकृष्ण भट्ट हो सकते है कर्णप्रयाग सीट से बसपा के प्रत्याशी

Advertisement

कर्णप्रयाग: रामकृष्ण भट्ट कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी हो सकते हैंI कर्णप्रयाग के प्रमुख कारोबारी रामकृष्ण भट्ट पिछले कई समय से बसपा के आला नेताओं के संपर्क में हैंI मौजूदा समय में रामकृष्ण भट्ट कर्णप्रयाग ब्यापार संघ के पूर्व महामंत्री हैI सूत्रों के अनुसार कल यानि गुरुवार तक भट्ट के बसपा से प्रत्याशी होने की तस्वीर साफ हो जाएगी। रामकृष्ण भट्ट, अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के छोटे भाई हैं।

Previous articleभारत का संविधान दुनिया के लिखित संविधानों में सबसे बड़ा संविधान: मुख्य सचिव
Next articleBreaking: भाजपा ने जारी करी 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखिए कहां से कौन लड़ेगा?