6 महीनों में ऋषिकेश कोतवाली को मिले 4 कोतवाल, इस बार कमान inspector रवि कुमार सैनी के हाथ

Advertisement

ऋषिकेश: शहर को एक बार फिर नए कोतवाल मिल गए हैं और इस बार नए कोतवाल के रूप में ऋषिकेश कोतवाली संभालने पहुंचे हैं रवि कुमार सैनी. आपको बता दें कि पिछले 6 महीनों के भीतर ऋषिकेश कोतवाली में यह चौथे कोतवाल हैं. बताया जा रहा है कि अब रवि कुमार को लंबे समय के लिए ऋषिकेश का चार्ज दिया गया है. इंस्पेक्टर महेश जोशी के हरिद्वार तबादले के बाद रवि सैनी को ऋषिकेश का चार्ज दिया गया है.

रवि कुमार सैनी उत्तराखंड के बैच 2002 में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए. जिसके 14 साल बाद 2016 को रवि कुमार सैनी को इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति मिली. अपने कार्यकाल के दौरान इंस्पेक्टर रवि कुमार सैनी मुनी की रेती थाना, लाल कुआं नैनीताल, घनसाली, प्रेम नगर, एसओजी और एसटीएफ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. ऋषिकेश कोतवाली ज्वाइन करने से पहले वे उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे. 

कोतवाल रवि कुमार सैनी कहते हैं कि ऋषिकेश में उनके सामने तीन प्रमुख चुनौतियां हैं. जिनमें ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना, इसके अलावा तीर्थ नगरी में फैल रहे अवैध नशे के जहर को रोकना और अपराध पर काबू पाना उनकी प्राथमिकताओं में है.

बता दें कि रवि कुमार सैनी ने ऋषिकेश कोतवाली 25 नवंबर 2021 को ज्वाइन की थी. इसके बाद से मात्र 10 दिनों के भीतर 30 लाख की चोरी का खुलासा  पुलिस टीम उनके नेतृत्व में कर चुकी है. इसके साथ ही ऋषिकेश में तस्करी करते हुए 37 पेटियों के साथ पुलिस टीम तस्कर को दबोच चुकी है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम धामी से प्रसून जोशी ने की भेंट
Next articleफर्जी इंश्योरेंस बनाने में चार दलाल गिरफ्तार