ऋषिकेश: हजारों समर्थकों के साथ कनक धनाई ने निकाली परिवर्तन कावड़ यात्रा, कहा: सिलेंडर का निशान लाएगा परिवर्तन

Advertisement

ऋषिकेश: उत्तराखंड जनएकता पार्टी के ऋषिकेश सीट से प्रत्याशी और परिवर्तन के पुरोधा के नाम से प्रसिद्ध कनक धनाई लगातार जनता के बीच अपना जनाधार बना रहे हैं. इसी के चलते आज बुधवार को परिवर्तन कावड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें ऋषिकेश विधानसभा की सड़कों पर हज़ारों लोगों का हुजूम देखने को मिला.

हल्की बारिश के बावजूद रैली में हजारों लोगों की भीड़ दिखी. जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही. इस दौरान कनक धनाई ज़िंदाबाद और चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के नारे गूंजते रहे. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में कनक धनाई की पार्टी को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह दिया गया है. जिसे जनता तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया. जिसका नाम कावड़ रैली रखा गया था.




रैली हाट ग्राउंड, रायवाला से शुरू होकर नेपालीफार्म होते हुए छिद्दरवाला के लिए रवाना हुई. वहां से वापस गुमानिवाला से होते हुए रैली इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंची. जहां कनक धनाई और उनके कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि देते हुए रैली का समापन किया.

इस दौरान कनक धनी ने जनता को पिछले 15 साल में ऋषिकेश में ठप पड़े विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही लोगों से परिवर्तन की अपील करते हुए गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील भी की. जिससे ऋषिकेश को एक आदर्श और विकसित शहर बनाया जा सके.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम धामी ने किया चिकित्सा भवन का लोकार्पण
Next articleलोकतंत्र की सफलता में मीडिया की बड़ी भूमिका: सीएम धामी