बड़ा फैसला: ऋतु खंडूरी ने किया विधानसभा भर्तियों को निरस्त का ऐलान, निलंबित हुआ सचिव

Advertisement

देहरादून: विधानसभा बैकडोर भर्ती पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सख्ती दिखाते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल के समय की गईं भर्तियों को निरस्त करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है। जिसके बाद विस अध्यक्ष ने नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

शुक्रवार को विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में खंडूड़ी ने बताया कि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें भर्तियों में कई अनियमिताओं को उजागर किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है क कि भर्तियों के लिए किसी भी चयन समिति का गठन नहीं किया गया। भर्तियों के लिए न ही कोई विज्ञापन निकाला और न ही कोई सार्वजनिक सूचा प्रकाशित की गई।

2016 के बाद नियुक्त सभी कमर्चारियों की नियुक्ति निरस्त किए जाने का फैसला सामने आते ही प्रभावित कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि विधानसभा में भर्ती के लिए जमकर भाई भतीजावाद किया गया है। अपर निजी सचिव समीक्षा, अधिकारी समीक्षा अधिकारी, लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी, शोध एवं संदर्भ, व्यवस्थापक, लेखाकार सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, वाहन चालक, स्वागती, रक्षक पुरुष और महिला के पदों पर भर्ती में सवाल उठे हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली के कांग्रेस नेता थामेंगे भाजपा का दामन
Next articleशर्मनाक: 19 साल की मासूम अंकिता की हुई हत्या, भाजपा नेता के बेटे सहित तीन गिरफ्तार