उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह आरोप लगाकर छोड़ी पार्टी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है, जिस कारण कांग्रेस के नेता लगातार कांग्रेस को अलविदा कह रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और 2022 में धनोल्टी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कांग्रेस पार्टी पर अनुशासनहीनता और निष्ठावान लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में अंतरकलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पार्टी आलाकमान को गंभीरता से इस पर विचार करने की आवश्यकता है.

Previous articleअतिक्रमण पर चमोली प्रशासन हुआ सख्त
Next articleबदरीनाथ यात्रा मार्ग पर पुलिस ने किये ये इंतजाम