कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर टीका मैखुरी ने कराया निर्दलीय नामांकन

Advertisement

कर्णप्रयाग: भाजपा व कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद लगातार असंतुष्टों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं| दोनों ही पार्टियों के वरिष्ट नेता कुछ पार्टी छोड़ अन्य दलों में शामिल हो चुके हैं तो कुछ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुके हैंI इसी क्रम में अब कर्णप्रयाग से भाजपा के वरिष्ट नेता टीका मैखुरी का नाम भी असंतुष्टों में शामिल हो गया हैI मैखुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने का एलान कर दिया हैI उन्होंने टिकट वितरण को पार्टी का अन्यायपूर्ण फैसला बताया हैI

टीका मैखुरी ने अपने बयान में कहा कि नामांकन से पूर्व आज मैंने शिव शंकर भोले नाथ वशिष्ठईश्वर महादेव जी व अपनी ईस्ट मां चंडिका जगदंबा के चरणों का आशीर्वाद लियाहै, व अपना नाम अब कर्णप्रयाग की देव तुल्य जनता के के चरणों में अर्पित कर दिया हैI

कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कर्णप्रयाग की जनता मेरी पिछले 35 वर्षों की ईमानदारी ,समर्पण व त्याग,को उनके पुत्र के रूप में ,उनके भाई के रूप में ,उनके सहयोगी के रुप में अपना आशीर्वाद देकर पार्टी नेतृत्व के द्वारा किया गया अन्याय पूर्ण फैसले व छल के विरुद्ध मतदान कर मुझे अपना समझ कर विधानसभा में नेतृत्व करने का अवसर देंगेI

बता दें कि कर्णप्रयाग विधानसभा से टीका मैखुरी भी दावेदार थे, परन्तु भाजपा पार्टी हाई कमान ने अनिल नौटियाल को प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया जिससे नाराज़ मैखुरी बागी बन निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में नौटियाल सहित अन्य पार्टियों के प्रत्यशियों को चुनौती देने मैदान में उतर चुके हैंI

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसोमवार को 11 कोरोना संक्रमितो की मौत,3064 नए मामले
Next articleकांग्रेस के चुनाव अभियान थीम सांग पर जमके थिरके हरदा और हरक सिंह