जापान में उत्तराखंड की अंकिता का शानदार प्रदर्शन, फहराया देश का झंडा

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड की उड़नपरी अंकिता ध्यानी ने दोबारा राज्य का नाम रौशन किया है. अंकिता ने हिरोशिमा जापान में आयोजित हुई मध्यम और लंबी रेस की अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया है. इस कामयाबी के बाद वे एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई भी हो गई हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि हीरोशिमा में 29 अप्रैल को यह प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें अंकिता ने 15 मिनट 33.4 सेकंड में अपनी रेस को पूरा किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंकिता भारतीय एथलेटिक्स कैंप में ट्रेनिंग ले रही हैं.

अंकिता ने 2015 से खेल विभाग के डिप्टी स्पोर्ट्स ऑपिसर मिसिस महेशी से प्रशिक्षण लेना शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने प्रदेश के लिए बहुत से मेडल हासिल किए. वह मूल रूप से पौड़ी के जहरीखाल ब्लॉक के मेरूड़ा गांव की निवासी हैं. अंकिता ने पहली बार आठवी क्लॉस में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleक्या केदारनाथ मंदिर के बाहर खुलेआम की जा रही है ठगी! उठे सवाल
Next articleचारधाम यात्रा Weather : पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदला मिजाज, दो से तीन फीट की हो सकती है बर्फबारी