देहरादून: देश में निचले हिस्सों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी जारी है. इस दौरान चारधाम यात्रा पर भी मौसम का खासा असर पड़ रहा है. लगातार जारी बारिश के साथ बर्फबारी की वजह से श्रद्धालुओं को यात्रा करने में कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालाकि बर्फबारी होने के बाद भी भक्तों की भीड़ में यहां किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखी जा रही है. इस बीच रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा पर तीर्थ यात्रियों से अपील की. इसके अलावा मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
जिलाधिकारी ने यात्रियों से की ये अपील
जिलाधिकारी ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो-तीन दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस स्थिती में केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम ठीक होने तक यात्री जहां हैं उसी स्थान पर रहें और रूक-रूक कर यात्रा करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे धामों के अलावा दूसरे धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी चल रही है. इस स्थिति में यात्रा को नियंत्रित करना पड़ रहा है. आज भी सोनप्रयाग से साढ़े दस बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है की सभी यात्री अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें. गाइडलाइन का पालन करते रहें.
एक से चार मई तक बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मई से लेकर चार मई तक मौसम का मिजाज बदलेगा. इसी के साथ उन्होंने चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है. विक्रम सिंह ने बताया कि चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में दो से तीन फीट की बर्फबारी हो सकती है. साथ ही मैदानी जिलों में आज से बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है.
बारिश में जाम हुआ हाईवे
आपको बता दें कि उत्तराखंड में खराब मौसम होने की वजह से बद्रीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से दो स्थानों में बाधित हो गया. इस वजह से लंबा जाम भी लग गया और श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग आठ घंटों के बाद यातायात दोबारा शुरू किया गया.