हरिद्वार: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, काले कारोबार के लिए पंजाब से लाई गई थी लड़कियां

Advertisement

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी कराने वाले दो होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

जिस्मफरोशी कराने वाले ये आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों के फोटो भेजकर डील करते थे. वे ग्राहकों को होटल में बुलाकर देह व्यापार का काला कारोबार को अंजाम देते थे.

इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. इसके लिए पुलिस ने एक खुफिया प्लान बनाया था. जिसमें पुलिस की टीम ग्राहक बनकर हिल व्यू और होटल रेमसन में छापेमारी करनी गई थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

देह व्यापार के लिए पंजाब से लाई गई थी लड़कियां

कार्रवाई के दौरान एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के लिए पंजाब से लाई गई दो लड़कियों को भी आजाद कराया. सेक्स रैकेट पर पुलिस की कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा Weather : पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदला मिजाज, दो से तीन फीट की हो सकती है बर्फबारी
Next articleधामी सरकार की नई पहल: मकान का नक्शा पास कराने के लिए हो रहे हैं हैरान? अब इस ऐप से रास्ता हुआ आसान